आने वाले समय में हमारे धरती का नक्शा बदल सकता है और अगर हमारे देश भारत की बात करें तो हम आपको बता दें कि भारत दो हिस्सों में भी टूट सकता है| यह खुलासा हम नहीं कर रहे, यह दावा है सात समुन्दर पार बैठे वैज्ञानिको का| एक हालिया एक रीसर्च में बताया गया है कि अगर ऐसा हुआ तो भारत सहित पूरे एशिया का भौगोलिक नक्शा के लिए बदल जाएगा|
अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन (American Geophysical ) ने यह दावा किया है कि भारत के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों के दो हिस्से आपस में टूट सकते हैं| जैसा कि आपको पता ही होगा कि हमारी धरती सात टेक्टॉनिक प्लेट्स के ऊपर में टिकी हुई है| इन्ही के आपस में टकराने से धरती के नीचे कंपन होती है और जिससे भूकंप की घटनाएं हम पूरे दुनिया में देखते हैं|
इस रिचार्ज में खुलासा किया है कि भारत के नीचे जो टेक्टॉनिक प्लेट्स हैं वह दो हिस्सों में टूट रही है| रिसर्च में बताया है कि भारत जिस प्लेट के ऊपर में टिका हुआ है उसका एक हिस्सा आने वाले समय में टूट सकता है| यूरोप और एशिया की सीमा में मौजूद प्लेट जो यूरेशियन प्लेट है,उससे भारतीय प्लेट लाखों सालों से टकरा रही है और यही इंडियन प्लेट में दरार का कारण है|
रिसर्च में बताया गया है कि इस प्रक्रिया से प्लेट की स्थिरता पर असर पड़ता है और भूकंप का खतरा भी बढ़ जाता है| हलाकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दो प्लेट्स के टूटने का यह शुरुआती प्रक्रिया है और अभी काफी शोध इस दिशा में होना बाकी है, लेकिन जो भी संकेत अभी हमें मिल रहे हैं वह यही इशारा करते हैं की धरती का नक्शा आने वाले समय में 100% बदलेगा|